क्राइम

जौनपुर में पिता और दो बेटों की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश में दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर: जिले के सिरकोनी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों—पिता लालजी और उनके दो बेटे गुड्डू (33) व यादवीर (25)—की लोहे की रॉड और हथौड़े से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दामाद के साथ मिलकर इस त्रिकाल हत्या को अंजाम दिया।

महमदपुर कांध गांव निवासी लालजी का वेल्डिंग और जेसीबी पार्ट्स का कारखाना सिरकोनी के कचंगांव अंडरपास के पास स्थित था। रविवार की रात तीनों पिता-पुत्र कारखाने में ही रुके हुए थे। सुबह जब कोई घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों को चिंता हुई। सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो कारखाने में जमीन पर गुड्डू और यादवीर के शव पड़े थे, जबकि लालजी का शव चौकी पर मिला। कमरे में संघर्ष के साफ संकेत थे और खून करीब पांच मीटर तक बहा था।

गुज्जू की पत्नी सरिता ने बताया कि एक साल पहले उनके पति पर पलटू राम नागर (पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष) ने हमला किया था। उनके पति के हाथ-पैर टूट गए थे, तब भी किसी तरह जान बची थी। पलटू राम से किराए की दुकान और लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पीड़ित परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है। बड़ा बेटा जिलाजीत पहले से ही जेल में है। छोटे बच्चे आर्यन (10) और अवी (8) अपने पिता की मौत से अनजान थे, और प्रदर्शनी देखने की बात कर रहे थे, जिससे वहां मौजूद हर आंख नम हो गई।

गांव में मातम का माहौल है। बहन सपना पिता और भाइयों की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गई। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से घर पर फोर्स तैनात कर दी है।

Related Articles

Back to top button