क्राइम

बसपा नेता हरबिलास की ताबड़तोड़ गोलीबारी में हत्या, दो साथी घायल

अंबाला के नारायणगढ़ स्थित आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम को बसपा नेता हरबिलास और उनके साथियों पर हमला कर दिया गया। 41 वर्षीय हरबिलास, जो बसपा के प्रदेश सचिव और विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे, पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उनके दो साथी भी घायल हुए। शाम करीब 7:20 बजे हरबिलास अपने साथियों के साथ इनोवा गाड़ी में बैठे थे। इसी दौरान दूसरी कार से आए तीन-चार हमलावरों ने गाड़ी पर चारों तरफ से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जान बचाने के लिए हरबिलास और उनके साथी दौड़े, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए गोलीबारी जारी रखी।
हरबिलास के सीने में पांच गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके साथी चुन्नू डांग को एक गोली लगी और उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया। तीसरे साथी गुग्गल पंडित हमलावरों से हाथापाई के दौरान घायल हो गए।हमले के दौरान हरबिलास ने जूतों की दुकान में छिपने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने वहां भी उनका पीछा करते हुए तीन-चार गोलियां और चलाईं। हमलावर घटना के बाद हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।हरबिलास ने पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे।

Related Articles

Back to top button