मायावती ने मिशन 2027 के लिए मुस्लिम समाज और बामसेफ को सक्रिय करने का दिया संदेश
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय में मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मायावती ने सभी पदाधिकारियों को आगामी चुनावों के लिए सक्रिय रहने और मुस्लिम समाज में संगठन को मज़बूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज भाईचारा कमेटी की बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे पार्टी का जनाधार बढ़े और समाज में भाईचारे का संदेश जाए। मायावती ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर भी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि हर पात्र मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराया जाए, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।
बैठक के दौरान आकाश आनंद ने मायावती के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मायावती ने आगामी 1 नवंबर को बामसेफ की बैठक बुलाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बैठक में पिछड़े वर्गों के लोग भी शामिल होंगे। बसपा ने अपने मिशन 2027 के तहत बामसेफ कैडर को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। बामसेफ संगठन पहले भी बसपा की रीढ़ माना जाता था और इसके सदस्य सरकारी सेवाओं से जुड़े हुए हैं। मायावती का मानना है कि बामसेफ की सक्रियता से पार्टी को संगठनात्मक मज़बूती और आर्थिक सहयोग दोनों मिलेंगे, जिससे बसपा एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में मज़बूती से उभर सकती है।





