उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने अपने जीजा पर दुष्कर्म और गर्भपात का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसका बहनोई पिछले दो वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोप के मुताबिक, जब वह गर्भवती हुई तो उसके जीजा ने तमंचा दिखाकर उसे डराया और बाद में उसकी बहन ने उसे एक निजी अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करा दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे गर्भवती होने के बाद डराया गया और उसकी बहन ने उसे झांसा देकर अस्पताल में गर्भपात करवा दिया। इसके बाद युवती ने पूरी घटना अपने परिवारवालों को बताई, जिसके बाद परिवार ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, युवती की बहन को भी गर्भपात कराने का आरोपी बनाया गया है। पुलिस अब आरोपी दंपती की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं।यह मामला एक ऐसे गांव से सामने आया है जहां समाज में इस तरह के अपराधों पर चुप्पी साधी जाती है। अब पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
Back to top button