बुलंदशहर के वलीपुरा इलाके में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों के नहर में बहने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चला रही है।
कार नहर से निकाली, सवार लापता
पुलिस ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से वाहन को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। लापता युवकों की पहचान आनंद विहार कॉलोनी के निवासी अर्पित और उसके दोस्त अनिरुद्ध के रूप में हुई है।
एनडीआरएफ की मदद ली जा रही
अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। पानी के तेज बहाव के कारण दोनों युवकों के बहने की आशंका है। बचाव अभियान में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया है।
परिजनों को सूचित किया गया
पुलिस ने लापता युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन के साथ खोजबीन में सहयोग कर रहे हैं।
कार में कितने लोग सवार थे, जांच जारी
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कार में केवल अर्पित और अनिरुद्ध ही मौजूद थे, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
यह हादसा क्षेत्र में चिंता का विषय बना हुआ है, और पुलिस द्वारा पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.