रायबरेली के ऊंचाहार में सराफा व्यवसायी शोभित कौशल की हत्या ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दीं। 21 वर्षीय शोभित के शरीर पर चाकू से 12 से ज्यादा वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि शोभित की आंत तक बाहर निकल आई थी। जब पुलिस ने झाड़ियों से शव को बरामद किया, तो वह पूरी तरह से चाकू के वारों से छलनी था। गला रेत दिया गया था, और पेट से लेकर सीने तक लगातार वार किए गए थे। शव देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोग हैरान और स्तब्ध रह गए। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, और लोग आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।
हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का शक
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे एक प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी अरविंद का ऊंचाहार क्षेत्र की एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। उसी युवती से शोभित की भी बातचीत हो रही थी, जो अरविंद को नागवार गुजरी। अरविंद ने कई बार शोभित को युवती से दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन जब शोभित ने यह बात नहीं मानी, तो अरविंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

पुलिस की जांच और सुरक्षा इंतजाम
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। फुटेज में धर्मेंद्र नाम का युवक शोभित की दुकान में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने धर्मेंद्र सरोज और उसके साथी गुलाब को गिरफ्तार कर लिया है। कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके। पुलिस सूत्रों का मानना है कि इस वारदात में तीन से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।
व्यापारियों का गुस्सा और सड़क जाम
सराफा व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर जाम लगा दिया। व्यापारियों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। करीब दो घंटे बाद पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह के समझाने पर व्यापारियों ने जाम हटाया। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, और लोग अब पुलिस की जांच और कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




