सीतापुर हाईवे पर गुंडई, ओयल पुलिस की लापरवाही से नाराज़ जनता
लखीमपुर खीरी में पुलिस की नाक के नीचे गुंडई का शर्मनाक मामला सामने आया है। ओयल पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर सीतापुर हाईवे पर एक छोटा हाथी चालक और उसके दो साथियों ने अनुबंधित बस के चालक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी और बस में जमकर तोड़फोड़ की। हैरानी की बात यह रही कि सूचना देने के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब 45 मिनट लग गए। तब तक आरोपी भाग चुके थे।
मोहल्ला सिकटिहा, कांशीराम कॉलोनी निवासी मोनू ने बताया कि वह लखनऊ से लखीमपुर एक अनुबंधित बस लेकर आ रहा था। ओयल कस्बे के पास अचानक एक छोटा हाथी चालक ओवरटेक कर बस के सामने ब्रेक लगाकर खड़ा हो गया। मोनू जब गाड़ी रोककर लापरवाही का विरोध करने पहुंचा, तो हाथी चालक और दो युवक गाली-गलौज करने लगे और अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई के बाद जब मोनू बस में चढ़ गया, तो आरोपियों ने बस पर हमला कर शीशे तोड़ डाले और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची, जिससे नाराजगी है। चौकी इंचार्ज पटेल राठी की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिन पर पहले भी जेल गेट चौकी में रहते हुए देव सेठ हत्याकांड जैसे मामलों में निष्क्रियता के आरोप लगे थे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





