निश्चय टाइम्स, डेस्क।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भारत और श्रीलंका इस बार संयुक्त रूप से इस क्रिकेट महाकुंभ की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और अब कनाडा ने भी क्वालीफाई कर लिया है। अमेरिका में आयोजित उत्तरी अमेरिका क्वालीफायर मुकाबले में कनाडा ने बहामास को सात विकेट से हराकर अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। कनाडा इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेल चुका है और अब वह लगातार दूसरी बार इस वैश्विक प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगा। इस जीत के साथ ही कुल 13 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमें:
-
मेजबान के तौर पर भारत और श्रीलंका को सीधे प्रवेश मिला है।
-
आईसीसी रैंकिंग के आधार पर आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में सीधा स्थान मिला।
-
इसके अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज भी क्वालीफाई कर चुके हैं।
आईसीसी के अनुसार, अब 7 टीमें और क्वालीफाई करेंगी।
-
2 टीमें यूरोपीय क्वालीफायर से 5 से 11 जुलाई के बीच
-
2 टीमें अफ्रीकी क्वालीफायर से 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच
-
और 3 टीमें एशिया-ईएपी क्वालीफायर से 1 से 17 अक्टूबर के बीच चुनी जाएंगी।
