सड़क किनारे खड़ी रोड रोलर से जा भिड़ी कार

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए एक सड़क हादसे में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों की कार रोड के किनारे खड़ी रोड रोलर से टकरा गई, जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर है। घायलों को सीएचसी गौरीबाजार भेजा गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हादसे के बारे में बताया जाता है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी एक बारात में शामिल होने के लिए नेपाल गए हुए थे और गुरुवार की भोर में कार से वापस लौट रहे थे। तभी गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर बनसप्त्ती के समीप तड़के तीन बजे उनकी कार सड़क पर खड़े रोलर से टकरा गई। कार में सवार
मऊ निवासी: शुभनाथ (48)
महराजगंज निवासी: बृजभूषण गोड़ (35)
आजमगढ़ निवासी: सन्नी कनौजिया (25)
बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के अंजोरपुर निवासी: इंद्रजीत यादव (30)पुत्र उदय प्रताप यादव
मिर्जापुर जनपद के जिगिना थाना क्षेत्र के गौरा निवासी: राहुल सिंह घायल हो गए।
घायलों को आसपास के लोग एंबुलेंस से सीएचसी गौरीबाजार भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में चालक की नींद को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।


