मेरठ: शहर के गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में अवैध तरीके से चल रहे कैसीनो का भंडाफोड़ हुआ है। इस कैसीनो का संचालन भाजपा नेता और मेरठ महानगर के पूर्व कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा कर रहे थे। पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी करते हुए नवीन अरोड़ा समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी में डेढ़ करोड़ रुपये के काॅइन और चिप्स भी बरामद किए गए।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
नवीन अरोड़ा के होटल में काफी समय से अवैध रूप से कैसीनो का संचालन हो रहा था, जिसमें शहर के अलावा दिल्ली और गाजियाबाद के हाईप्रोफाइल लोग भी शामिल होते थे। बताया जा रहा है कि प्रवेश शुल्क एक लाख रुपये था। सोमवार रात जब कुछ रईसजादे कैसीनो खेलने पहुंचे, तो पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। सूचना लीक होने के बाद कैसीनो में मौजूद लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने मौके से 21 लोगों को पकड़ लिया, जिनमें छह युवतियां भी शामिल थीं, जो मुंबई की मॉडल बताई जा रही हैं।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने भाजपा नेता नवीन अरोड़ा और अन्य आरोपियों पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में होटल के मालिक नवीन अरोड़ा के साथ राजीव गुलाटी, संजय अरोड़ा, राकेश सहगल, राजकुमार, गौरव कंसल, मोहित टंडन और देवेंद्र सेठी शामिल हैं। सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
भाजपा ने बनाई दूरी
इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने आरोपी नवीन अरोड़ा और अन्य गिरफ्तार भाजपा से जुड़े लोगों से दूरी बनाए रखी। हालांकि, कुछ स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता कोर्ट के बाहर दिखाई दिए, लेकिन पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
मेरठ में हुए इस हाई-प्रोफाइल कैसीनो मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। पुलिस अब इस अवैध कैसीनो से जुड़े और लोगों की पहचान करने में जुटी है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.