सावन माह के मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और शिव योग के संयोग में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के बीबीगंज स्थित प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नाग देवता और मां विश्वहरी की पूजा कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने दूध, लावा, फूल और गेरुआ अर्पित कर नाग देवता से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य विषहर मेला आयोजित किया गया है, जिसमें दूर-दराज से आए ग्रामीणों और भक्तों की मौजूदगी से माहौल भक्तिमय हो गया।
मेले में खेल-खिलौनों की दुकानें, मिठाइयों के स्टॉल, पूजा सामग्री और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर खूब चहल-पहल रही। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मेले में जमकर आनंद लिया। स्थानीय श्रद्धालु राकेश ठाकुर ने बताया कि हर साल परिवार सहित पूजा के लिए आते हैं और मेला देखकर प्रसाद लेकर जाते हैं।
मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों के अनुसार, विषहर स्थान मंदिर में नाग पंचमी पर पूजा करने से सर्प दोष शांत होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। मेला और मंदिर परिसर में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे। जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी व्यवस्था सख्त कर दी थी, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा और मेले का आनंद ले सकें।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.