संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने मईल थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का महज 12 घंटे के अंदर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो पीली धातु की चैनें और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी आदर्श सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह, परसिया अली गांव का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपने फरार साथी अभिषेक यादव पुत्र मखड़ू यादव निवासी ग्राम नेनुआ थाना मईल का नाम उजागर किया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैऔर दबिश दी जा रही है।
क्या है मामला?
मईल थाना क्षेत्र के गहिला डेहरी गांव के निवासी महेंद्र कुमार मंगलवार दोपहर को बरठा चौराहा गए हुए थे और वापस स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी दो नकाबपोश बदमाश गांव के समीप गहिला – डेहरी मार्ग पर स्थित पुलिया पर उनके गले की चैन छिन ली और गोली मार देने की धमकी देते हुए बाइक से फरार हो गए।लुट की सूचना युवक ने मईल थाना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 12 घंटे के अंदर एक अभियुक्त को धर दबोचा।दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (द.)सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में,मईल थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर चकरा रेलवे ढाला के पास से अभियुक्त आदर्श सिंह को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी से देवरिया पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पता चलता है ।





