-चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं का लिया जायजा
-चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था पाई गयी संतोषजनक
प्रदेश की महिलाओं को प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, टीकाकरण, विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किए जाने, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सलय में उपलब्ध संसाधन, साफ-सफाई इत्यादि की जायजा लेने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय (लोहिया) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 अध्यक्ष द्वारा गायनी ओ.पी.डी., एस.एन.सी.यू. वार्ड, लेबर रूम, ओ.टी., आई.सी.यू., सी.एस.एस. विभाग, ब्लड विभाग व मरीजों को दिये जाने वाली दवाईयां एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया। साथ ही समस्त वार्डाे में भर्ती महिलाओं, शिशुओं का कुशल क्षेम भी जाना। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के प्रमुख वार्डाे किचन, स्नानागार एवं शौचालय की सफाई व्यवस्था संतोष जनक पाई गयी। मा0 अध्यक्ष द्वारा चिकित्सलय में मौजूद तिमारदारो एवं मरीजों से महिलाओं एवं मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की गई।
निरीक्षण के समय उपस्थित निदेशक, श्री सी.एम. सिंह, प्रभारी श्रीकेश सिंह द्वारा बताया गया कि अस्पताल में 105 महिलायें भर्ती हैं जिसमें 30 महिलायें गर्भवती है। चिकित्सालय में पर्याप्त शौचालय, स्नानागृह एवं एम्बुलेन्स की सुविधा 24 घण्टों के लिए उपलब्ध है। किचन में उपस्थित रसोईयों से बनाये जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं साफ-सफाई को देखा गया, जिसमें समस्त व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.