दुबई। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत और न्यूजीलैंड एक बार फिर खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने हैं। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे मैच शुरू हुआ।
गांव-गांव में टीम इंडिया की जीत की दुआएं
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भाभी नूर सबा ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा। शमी शानदार प्रदर्शन करेंगे और अपने देश और गांव का नाम रोशन करेंगे। हमने गांव में बड़ी स्क्रीन लगाई है और लोग बेहद उत्साहित हैं।”
शमी के चचेरे भाई डॉ. फैयाज ने कहा, “हमने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ की है। 100% यकीन है कि भारत चैंपियन बनेगा।”
डॉ. मुमताज ने भी कहा, “शमी अच्छा खेलेंगे और भारत न्यूजीलैंड को हराएगा। किसी भी बयानबाजी से उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”
क्या इस बार बदला ले पाएगा भारत?
यह दूसरी बार है जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने हैं। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराकर खिताब जीता था। तब नैरोबी में खेले गए फाइनल में सौरव गांगुली के शतक के बावजूद भारत हार गया था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरी है। क्या इस बार बदला पूरा होगा या फिर इतिहास खुद को दोहराएगा?
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





