निश्चय टाइम्स, डेस्क। पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के न्यू टाउन, कोलकाता से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन के निर्देश पर की गई, जिसमें कोलकाता पुलिस का सहयोग भी शामिल रहा। सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या के बाद से ही पुलिस को शूटरों की गतिविधियों पर नजर थी। जैसे ही यह सूचना मिली कि कुछ आरोपी पश्चिम बंगाल में छिपे हैं, बिहार पुलिस की एक विशेष टीम को फ्लाइट से तुरंत कोलकाता भेजा गया। वहां की गई छापेमारी में तीन आरोपियों को पकड़ा गया।
हत्याकांड में पहले से ही तौसीफ उर्फ बादशाह, बलवंत, अभिषेक, मन्नु सिंह, नीलेश, सूर्यमान, नीशू सहित 10 शूटर्स के नाम सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य शूटर हत्या को अंजाम देने के बाद अपने परिजनों के साथ गया (गयाजी) पहुंचा था। पुलिस ने गयाजी से परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पश्चिम बंगाल भागने की जानकारी मिली। उसी सूचना के आधार पर कोलकाता में छापेमारी की गई। इस मामले में सुरक्षा में चूक और अस्पताल प्रशासन की संभावित मिलीभगत को लेकर भी जांच जारी है। पुलिस तकनीकी और मानव स्रोतों से सभी पहलुओं की जांच कर रही है। यह कार्रवाई चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।





