मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित टीबी इकाई का किया निरीक्षण

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सदर स्थित टीबी इकाई (यूनिट )का भ्रमण कर निरीक्षण कर जायजा लिया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लैब एसिस्टेंट सहित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस ) से बात की और वहां उपलब्ध जांचों और उपकरणों की जानकारी ली ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि टीबी उन्मूलन सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है । शहर में टीबी स्क्रीनिंग का अभियान चल रहा है । इसको लेकर कोताही न बरतें । दिशा निर्देशों के अनुसार टीबी के संभावित रोगियों की पहचान कर उनकी टीबी की पुष्टि के लिए जांच कराएं और जांच पॉजिटिव आने पर इलाज शुरू कराएं। लोगों को टीबी के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में जानकारी दें और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ।
लोगों को बताएं कि टीबी की जांच और इलाज निःशुल्क है ।इसके साथ ही टीबी के मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपए दिए जाते हैं और इसके साथ ही निक्षय मित्र भी टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषणात्मक एवं भावनात्मक सहयोग कर रहे हैं।
अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को भी निक्षय मित्र का उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करें ।



