“दीवाली और भगवान राम से नफरत करते हैं अखिलेश यादव”
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह के तहत गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कुटुंब स्नेह मिलन और दीपोत्सव राष्ट्रोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अयोध्या में दीवाली पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “अखिलेश यादव के बयान से साफ है कि उन्हें न सिर्फ प्रभु राम और देवी–देवताओं से बल्कि दीवाली से भी नफरत है।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “गद्दी विरासत में मिल सकती है, पर बुद्धि नहीं। बिना विवेक वाले लोग ही दीवाली का विरोध कर सकते हैं।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लोग हमेशा से राम मंदिर का विरोध करते आए हैं और अब वे कंस और दुर्योधन की प्रतिमाएं लगाने की बात करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने अयोध्या में दर्शन किए, जबकि प्रयागराज में महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था कि भगवान राम और कृष्ण मिथक हैं, जबकि सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलाईं। लेकिन संघ के स्वयंसेवक विचलित नहीं हुए और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर इसका प्रमाण है।” उन्होंने जनता से हलाल उत्पादों का बहिष्कार करने और स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की। योगी ने कहा, “हलाल उत्पादों से मिलने वाले पैसे से धर्मांतरण, लव जिहाद और आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है।” मुख्यमंत्री ने संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि संघ ने देश के हर क्षेत्र में सेवा और राष्ट्र निर्माण का कार्य किया है, जहां सरकारें भी नहीं पहुंच पाईं। उन्होंने कहा कि संघ की दूरदर्शिता और त्याग के कारण आज राष्ट्र एक मजबूत दिशा में आगे बढ़ रहा है।
