उत्तर प्रदेश
मातृ दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृशक्ति को किया नमन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर सभी माताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर संस्कृत श्लोक ‘‘या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता…’’ साझा करते हुए मातृत्व शक्ति को वंदन किया।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “परिवार की एकता और सुमति की सेतु मां ही होती है। वह संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है। मां न केवल हमें जीवन देती है, बल्कि उसे अर्थमय भी बनाती है।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मातृशक्ति का योगदान अमूल्य है और समाज की आधारशिला मां ही है। उन्होंने समस्त माताओं और प्रदेशवासियों को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।



