बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव में सोमवार को बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली झगड़ा देखते ही देखते दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों का जमकर प्रयोग हुआ, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और मारपीट करने वालों की पहचान कर ली।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाद की शुरुआत बच्चों के आपसी झगड़े से हुई, लेकिन कुछ ही देर में राजेश साह और संजय साह के परिवार आमने-सामने आ गए। संघर्ष में राजेश साह की पत्नी सुनीता देवी, धनजी साह और पिंटू साह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजेश साह की तहरीर पर पुलिस ने संजय साह, आकाश साह, आशीष साह, अमन साह और बेबी देवी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 110, 115(2), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है।



