उत्तर प्रदेशलखनऊ

“मॉडल चाय वाली और सिपाही में भिड़ंत”

गोरखपुर की पूर्व ब्यूटी क्वीन सिमरन और लखनऊ की महिला सिपाही के बीच मड़ियांव थाने के पास देर रात हुई झड़प

दुकान बंद कराने को लेकर बढ़ा विवाद

पुलिस पर अभद्रता और वसूली के आरोप

निश्चय टाइम्स, लखनऊ । राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हंगामा मच गया जब ‘मॉडल चाय वाली’ के नाम से मशहूर सिमरन और थाने में तैनात एक महिला सिपाही के बीच हाथापाई हो गई। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी अब सवाल उठने शुरू हो गए है।

गोरखपुर की मिस रह चुकी सिमरन ने यहां खोल रखी की चाय की दुकान
सिमरन, जो गोरखपुर की रहने वाली हैं और मिस गोरखपुर रह चुकी हैं, लखनऊ में ‘मॉडल चाय’ नाम से चाय की दुकान चलाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनसे अभद्रता कर रही थी और दुकान से बाहर खींचते समय एक महिला सिपाही ने उनका कॉलर पकड़कर जबरन खींचने की कोशिश की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वसूली न देने पर उनके साथ ऐसा किया गया।

देर रात चाय की दुकान खुली होने पर बंद कराने पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सिमरन की दुकान देर रात तक खुली रहती है, जिससे वहां भीड़ लगती है और माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है। रविवार रात करीब 12 बजे पुलिस गश्त के दौरान महिला सिपाही ने सिमरन को दुकान बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। करीब एक बजे फिर से जब सिपाही पहुंचीं तो दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो हाथापाई में बदल गई।

सिमरन ने पुलिस पर अभद्रता करने का लगाया आरोप

हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ कहने से बच रही है, लेकिन वायरल सीसीटीवी में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में सिमरन के साथ कथित अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। वहीं, एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button