[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » कर्नाटका के बेलगावी में क्लर्क ने दफ्तर में की आत्महत्या, तहसीलदार और मंत्री के PA पर आरोप, भाजपा ने खोला मोर्चा

कर्नाटका के बेलगावी में क्लर्क ने दफ्तर में की आत्महत्या, तहसीलदार और मंत्री के PA पर आरोप, भाजपा ने खोला मोर्चा

बेलगावी (कर्नाटका): कर्नाटका के बेलगावी शहर में मंगलवार को एक सरकारी क्लर्क ने अपने दफ्तर के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जिनमें तहसीलदार बसवराज नागराल, कार्यालय कर्मचारी अशोक कब्बालीगर और सोमू नामक व्यक्ति शामिल हैं।
आत्महत्या का कारण: ट्रांसफर और रिश्वत का मामला
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान रुद्रन्ना यादवन्नावर (35) के रूप में हुई है, जो तहसीलदार कार्यालय में द्वितीय श्रेणी सहायक के तौर पर कार्यरत था। रुद्रन्ना ने अपनी आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया और तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक संदेश भेजा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने का जिक्र किया और अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस के अनुसार, रुद्रन्ना ने 4 नवंबर 2024 को शाम 7.30 बजे के आसपास आत्महत्या करने की बात कही थी।
रुद्रन्ना का हाल ही में ट्रांसफर सवदत्ती इलाके में किया गया था, जिसे उसने रोकने की कोशिश की थी। सूत्रों के मुताबिक, उसने तहसीलदार को 2 लाख रुपये की रिश्वत दी थी और मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के PA सोमू को 50,000 रुपये दिए थे। बावजूद इसके, उसका ट्रांसफर रुकवाया नहीं जा सका, जिससे वह मानसिक दबाव में आ गया और उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
मंत्री के PA पर आरोप
रुद्रन्ना ने जो संदेश छोड़ा, उसमें सोमू का नाम लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमू महिला एवं बाल विकास तथा विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिक सशक्तिकरण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर का निजी सहायक है। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि मृतक द्वारा उल्लेखित सोमू वही व्यक्ति है या नहीं।
भाजपा ने खोला मोर्चा
इस घटना को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा का आरोप है कि कर्नाटका में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं टूट चुकी हैं। भाजपा ने मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री शोभा करण्दलाजे ने इस मामले में लक्ष्मी हेब्बालकर को निशाना बनाते हुए कहा कि मंत्री के दबाव में ही PA का नाम सामने आया है और यह भ्रष्टाचार की गंभीर मिसाल है।
Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com