Breaking newsउत्तर प्रदेशउन्नावकानपुरगोंडालखनऊलेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन, जानें डायवर्जन प्लान

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को प्रातः 09 बजे से 03 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9305104387, 9305104340 पर संपर्क किया जा सकता है। लोगों से अनुरोध है कि अपने मार्ग की योजना बनाकर असुविधा से बचें। पुलिस प्रशासन ने यातायात सुचारु रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। जो निम्न प्रकार से हैं –

1. कंपनीबाग से वीआईपी रोड पर आने वाले वाहन कंपनीबाग से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेगे, ऐसे वाहन रावतपुर जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

2. रावतपुर से कंपनीबाग/वीआईपी रोड की तरफ जाने वाले वाहन रावतपुर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

3. मर्चेंट चैम्बर तिराहा से कोई भी वाहन सिल्वर्टन, लाल इमली की तरफ नहीं जा सकेगे, ऐसे वाहन ग्रीन पार्क चौराहा से दाहिने मुड़कर एमजी कॉलेज, म्योर मिल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

4. मकराबर्टगंज रोड की तरफ से आने वाले वाहन जिनको शनि देव मंदिर, ग्वालटोली चौराहा की तरफ जाना है ऐसे वाहन शनि देव मंदिर से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन कर्नलगंज थाना, बकरमंडी ढाल से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

5. शनि देव मंदिर, भैरोघाट, वीआईपी रोड, ग्वालटोली कट की तरफ से आने वाले वाहन ग्वाल टोली चौराहा से मछलीहाता की तरफ नहीं जा सकेंगे अन्य वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य को जायेंगे।

6. चर्लिस से मेघदूत, बड़ा चौराहा अथवा वीआईपी रोड पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा ऐसे वाहन किला तिराहा झाड़ीबाबा, पनचक्की चौराहा, नरोनाचौराहा होते हुए थाना रेलबाजार अथवा घंटाघर की और से जीटी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

7. घंटाघर चौराहा से कोई भी वाहन मूलगंज चौराहा अथवा परेड की ओर नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन कोपरगंज डिप्टीपड़ाव, जीटीरोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

8. बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट परेड की ओर नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन बड़ा चौराहा से बाए मुड़कर कोतवाली मूलगंज चौराहा से लाटूस रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

9. मूलगंज चौराहा से कोई भी वाहन परेड चौराहा अथवा बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन घंटाघर चौराहा अथवा लाटूस रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

निर्देश – 

मर्चेंट चैम्बर तिराहा से लेकर मेघदूत एवं मर्चेंट चेम्बर से लाल इमली के बीच कोई भी वाहन खड़े/पार्क नहीं होंगे।

• व्यायाम शाला, चेतना, बड़ा चौराहा से मेस्टन रोड पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होंगे।

• सरसैयाघाट चौराहा से सरसैया घाट की तरफ कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा।

मध्य जोन पार्किंग व्यवस्था वीआईपी पार्किंग-

>जीआईसी गेट के दाहिने रोड पर।

> मीडिया पार्किंग जीआईसी ग्राउंड।

> पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पार्किंग लाल इमली का खाली ग्राउंड । कार/मोटरसाइकिल पार्किंग घड़ी तिराहा से ग्वालटोली जाने वाली मार्ग के दोनों तरफ। कार/मोटरसाइकिल पार्किंग लाल इमली का खाली ग्राउंड।

> कार/मोटरसाइकिल पार्किंग मकरावट अस्पताल का ग्राउंड । कार/मोटरसाइकिल पार्किंग पुलिस रिक्रूट हाल।

> कार/मोटरसाइकिल पार्किंग पीपीएस कॉलेज ग्राउंड

> कार/मोटरसाइकिल पार्किंग यतीमखाना से जीआईसी गेट तक रोड के दोनों तरफ।

> बस पार्किंग रामलीला मैदान परेड।

> बस पार्किंग चुन्नीगंज बस स्टेशन।

> बस पार्किंग वीरेंद्र स्वरूप पार्क

पूर्वी जोन पार्किंग व्यवस्था – 

> अधिवक्ता एवं उनके मुवकिल गण के वाहन जी.एन. के. इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पार्क होंगे। इस दौरान सभी प्रकार के नो एंट्री पास निरस्त रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button