सावन के पहले सोमवार की CM योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के पहले सोमवार के पावन अवसर पर सभी शिवभक्तों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भगवान शिव से जनकल्याण, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर संदेश साझा करते हुए लिखा—
“सभी शिव भक्तों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
उन्होंने आगे कहा—
“देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि वे सकल जगत का कल्याण करें, सभी के कष्ट हरें और पृथ्वी पर सुख, शांति व समृद्धि का संचार करें। हर-हर महादेव!”

श्रावण मास, जिसे शिवभक्ति का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, का पहला सोमवार विशेष रूप से धार्मिक उत्साह और आस्था का प्रतीक होता है। इसी अवसर पर सीएम योगी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा—
“श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ की कृपा से समस्त विश्व का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।”
सीएम योगी ने शिवभक्तों के लिए एक विशेष मंत्र भी साझा किया—
“तस्मै नमः परमकारणकारणाय
दीप्तोज्ज्वलज्ज्वलितपिङ्गललोचनाय।
नागेन्द्रहारकृतकुण्डलभूषणाय
ब्रह्मेन्द्रविष्णुवरदाय नमः शिवाय॥”
सावन की शुरुआत के साथ ही मंदिरों में रौनक बढ़ गई है और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष पूजन के माध्यम से भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे हैं।


