सीएम योगी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न बोर्डों में टॉप करने वाले 166 मेधावी छात्रों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया। ये छात्र UP बोर्ड, CBSE, ICSE और संस्कृत शिक्षा परिषद के 10वीं व 12वीं परीक्षा के टॉप 10 में शामिल रहे हैं।
प्रत्येक छात्र को ₹1 लाख की धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और पदक भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये छात्र “नए उत्तर प्रदेश के निर्माता” हैं और इनकी मेहनत राज्य का गौरव बढ़ा रही है।

इसके साथ ही, राज्य के 75 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जहां कुल 1,508 छात्र सम्मानित किए जाएंगे। 758 हाईस्कूल व 750 इंटरमीडिएट टॉपरों को ₹21,000, टैबलेट, प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए जाएंगे।
प्रयागराज की महक जयवाल, जिन्होंने 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर टॉप किया, सम्मान समारोह की खास आकर्षण रहीं। महक ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग से मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाई हूं। मैं भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हूं।“
सीएम योगी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए छात्रों को बधाई दी, “आप सभी ने मेहनत, अनुशासन और संकल्प से यह सफलता अर्जित की है। यह न केवल व्यक्तिगत गौरव है बल्कि माता-पिता, शिक्षकों और समाज के लिए भी गर्व की बात है।“


