उत्तर प्रदेश

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर  सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और रामभक्त ‘बाबूजी’ कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि को पूरे प्रदेश में हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अलीगढ़ के तालानगरी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उमा भारती सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबूजी ने अपने आदर्शों और मूल्यों पर अडिग रहते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—“रामभक्त, पद्म विभूषण कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी स्मृतियां हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी।” भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबूजी के दिखाए रास्ते पर हमें उनके पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया के साथ चलना होगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उन्हें सनातन धर्म का सबसे बड़ा योद्धा बताते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के लिए सीएम पद तक का त्याग कर दिया।

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी की साइकिल उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। वहीं उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव नाम की महिमा नहीं समझ सकते, क्योंकि उनकी सोच गुलामी से ग्रसित है।

Related Articles

Back to top button