[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » गोंडा » गोंडा पहुंचे सीएम योगी: 13 विभागों के कार्यों की समीक्षा की, मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति देखी

गोंडा पहुंचे सीएम योगी: 13 विभागों के कार्यों की समीक्षा की, मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति देखी

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा पहुंच गए हैं। वह वहां विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोंडा के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद बैठक की। इस दौरान अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने जनहित से जुड़े 13 विभागों के कार्यों की प्रगति को देखा। इस दौरान देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक और सभी जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ  27 जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम नेहा शर्मा व एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ एम. अरुनमोली रहे।
 जिलाधिकारी नेहा शर्मा सुबह से ही तैयारियों पर नजर बनाए रखीं। सीएम का उड़नखटोला गोंडा में सुबह 10.40 बजे उतरा। समीक्षा में बाढ़ नियंत्रण, गोशाला, पंचायतीराज, आवास, राजस्व व बेसिक व माध्यमिक विभाग समेत कुल 13 विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा व सीडीओ एम. अरुन्मोली की ओर से अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि योजना के बावत पूछे जाने पर इधर-उधर की बात करने के बजाय बिंदुवार स्पष्ट जानकारी दें। इसकी सभी अधिकारी तैेयारी कर लें। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में भी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि लगभग 93 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं कार्यदायी संस्था के 281 के सापेक्ष 264 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। जबकि 230 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था ने खर्च किया है। इस तरह से मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया। जबकि हास्पिटल स्तर पर काम चल रहा है।

लड़के हैं, गलती हो जाती है…’ अखिलेश यादव पर बीजेपी का निशाना – Nishchay Times

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com