[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » औरैया में सीएम योगी का किसानों से संवाद

औरैया में सीएम योगी का किसानों से संवाद

जनता डिग्री कॉलेज में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025’ के तहत कार्यक्रम

युवाओं को रोजगार और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने की बात

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को औरैया के अजीतमल स्थित जनता डिग्री कॉलेज में आयोजित ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025’ के तहत मक्का किसानों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को आय दोगुनी करने के टिप्स दिए और आधुनिक कृषि तकनीकों से जुड़ने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को ‘बीज से बाजार’ तक जोड़ने के लिए लैब-टू-लैंड मॉडल को साकार किया है। पहली बार वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों को सीधे किसानों के खेतों तक भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एक समय में जहां किसान एक या दो फसल तक सीमित रहते थे, वहीं अब मक्का की तीसरी फसल भी 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ली जा रही है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ रही है।


कार्यक्रम में सीएम ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया, मिनी किट का वितरण किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान भी दिया। साथ ही स्टॉल का अवलोकन, पौधरोपण और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी सम्पन्न कराया। सीएम योगी ने युवाओं को रोजगार देने के प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 2.16 लाख पुलिसकर्मियों और 1.60 लाख शिक्षकों की पारदर्शी भर्ती की जा चुकी है। निवेश के जरिए 65 लाख युवाओं को रोजगार मिला है, जबकि ODOP योजना से 2 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि 9 जून को केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया गया है। सीएम ने औरैया के विकास कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि जिले में 272 करोड़ की लागत से रिजर्व पुलिस लाइन और 250 करोड़ की लागत से नया जिला न्यायालय बन रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे से औरैया को जोड़ने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक बच्चे को खिलौना देकर चुप कराया और मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व उन्होंने हेलिकॉप्टर से औरैया, इटावा, कन्नौज और कानपुर देहात में मक्का की फसलों का हवाई सर्वेक्षण किया।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com