भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज की आज़ादी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अनगिनत क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान और संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता और संकल्प का दिन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विकसित भारत’ की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत का संविधान अमृत काल में प्रवेश कर चुका है, जिसने विभिन्न परिस्थितियों में देश को एकजुट रखने और सामाजिक न्याय, बंधुता और समानता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना की वीरता और स्वदेशी हथियारों—मिसाइल, ड्रोन आदि—की शक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय सामर्थ्य का प्रतीक है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला, जिसके माध्यम से स्थानीय उत्पादों को ब्रांडिंग, नई डिजाइन, तकनीक और पैकेजिंग के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जा रहा है। सीएम योगी ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई ऊंचाई देती है और स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाने की दिशा में प्रेरित करती है।
सीएम योगी ने देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में सिविल पुलिस और अन्य सुरक्षा संगठनों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा लेने का अवसर है।अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हर नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में योगदान दे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





