सफाई में लापरवाही पर ZSO के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
लखनऊ। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जांच हेतु मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय कमता प्रथम का जायजा लिया, जहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत यूपी राजकीय निर्माण निगम एवं रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि विद्यालय में फर्नीचर, टाइल्स, किचन शेड, शौचालय, बाउंड्री वॉल, प्लास्टर, पेंटिंग और इंटरलॉकिंग जैसे निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ. जैकब ने पाया कि विद्यालय की रैम्प की ऊंचाई अनावश्यक रूप से अधिक है, जिससे बच्चों को असुविधा हो सकती है। इस पर उन्होंने तत्काल रैम्प की ऊंचाई को कम कर उसे छात्रों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने चिनहट-1 और चिनहट-2 प्राथमिक विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। चिनहट-1 विद्यालय के बाहर कूड़े का ढेर देख उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने जोनल सैनिटेशन ऑफिसर (ZSO) पंकज शुक्ला के खिलाफ तत्काल आरोप पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए। डॉ. जैकब ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





