उत्तर प्रदेश

कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते-करते खुद ‘पंक्चर’ हो गई

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों तक मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, और इसी कारण आज वह दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। मौर्य ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “राजनीति का इतिहास गवाह है कि मुस्लिम तुष्टीकरण करते-करते कांग्रेस खुद पंक्चर हो गई है। इसके बावजूद कांग्रेस आज भी जमीनी हकीकत से दूर है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ क्षेत्रीय दलों की बैसाखियों के सहारे खिसक रही है।

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का व्यवहार सत्ता पक्ष जैसा है, जबकि वह लंबे समय से विपक्ष में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र नहीं, बल्कि गांधी परिवार की छाया में राजशाही में विश्वास करती है और उसे संविधान की परवाह कभी नहीं रही।

मौर्य ने कांग्रेस पर गांधीजी की खादी छोड़ ‘टी-शर्ट’ संस्कृति अपनाने का भी तंज कसा और कहा कि इससे जनता पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, “राहुल गांधी का मतलब ही नामुमकिन है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बदल रही है, और उनका मतलब मुमकिन है।”

अंत में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिम समाज को सिर्फ ‘पंक्चर’ वाला देखना चाहती है, जबकि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच के साथ देश को आगे ले जा रही है।
मौर्य की यह टिप्पणी लोकसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में सियासी तापमान को और गर्म करने वाली है।

Related Articles

Back to top button