भारत के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में कई देशों का दौरा किया, जहां भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को लेकर वैश्विक स्तर पर मजबूत समर्थन और सराहना मिली। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और केंद्रीय नेता ने कहा कि विदेशी सरकारों ने भारत की नीति को दृढ़ और निर्णायक बताया है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात दोहराई।
उन्होंने बताया, “जिन देशों में हमारे सांसद गए, उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति का समर्थन करते हैं। भारत ने इस मोर्चे पर बड़ी, सोची-समझी और निर्णायक कार्रवाई की है।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के जवाब में किया गया था। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत ने समन्वित जवाब देते हुए 11 पाकिस्तानी एयरबेस के संचार और रडार सिस्टम को नुकसान पहुंचाया। अंततः 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्ति पर सहमति बनी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





