राजनीतिराष्ट्रीय

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- गन सैल्यूट के दौरान बैठे रहे पीएम

नई दिल्ली। देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर विवाद कांग्रेस ने उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार में सरकार की तरफ से अव्यवस्था और अनादर देखकर हैरानी हुई। खेड़ा ने सात पॉइंट में अंतिम संस्कार से जुड़ी आपत्तियां दर्ज कराईं हैं।

उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार के लिए तीन ही कुर्सियां रखी गई थीं। परिवार के बाकी लोगों के लिए कुर्सियां मांगनी पड़ीं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर ये आरोप भी लगाया कि जब डॉ. सिंह की पत्नी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया और गन सैल्यूट दिया गया तो पीएम मोदी और मंत्री खड़े नहीं हुए।

खेड़ा ने कहा कि इस अव्यवस्था और अनादर से ये साफ जाहिर होता है कि एक महान नेता के प्रति सरकार की प्राथमिकताओं और लोकतांत्रिक मूल्यों में कितनी कमी है। देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह सम्मान और गरिमा के हकदार थे। इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि सिख समुदाय के पहले पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर केंद्र सरकार ने उनका अपमान किया है।

Related Articles

Back to top button