उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती की दौड़ 10 फरवरी से, अभ्यर्थियों की होगी दोहरी चेकिंग

लखनऊ। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए चल रही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से कड़े सुरक्षा घेरे में होगी।

अभ्यर्थियों की दोहरी चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। बायोमेट्रिक चेकिंग भी होगी। 12 पीएसी वाहिनियों में दौड़ के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने पहले चरण में लगभग 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं, जिनकी दौड़ 10 फरवरी से शुरू होगी। दूसरे चरण में करीब 40,000 और अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 10 फरवरी को अपलोड होंगे।

पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली, नौवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ, 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ व 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने वैद्य मूल पहचान पत्र (ई-आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) व मूल आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा।

Related Articles

Back to top button