हर विधानसभा में बनेंगे ‘संविधान रक्षक’, कांग्रेस ने बनाई 2027 की रणनीति
निश्चय टाइम्स लखनऊ। आज कांग्रेस विमुक्त घुमंतू एवं अनुसूचित विभाग की लखनऊ नेहरू कांग्रेस भवन में एक विशेष विचार गोष्ठी हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के 45 जिलों से समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठन पूर्व अधिकारी गोष्ठी में शामिल हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जैसे संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा, ई.वी.एम. हटाओ भारत बचाओ, जातिगत जनगणना करने के लिए उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक संविधान रक्षक बनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी होगी अपने विधानसभा में बूथ कमेटी तैयार की जाएगी आगामी 2027 चुनाव में गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो जिले स्तर संविधान रक्षक सभाएं की जाएगी आगामी चुनावों की रणनीति, संगठनात्मक बदलाव और जनता से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की।बैठक की अध्यक्षता मा. तनुज पुनिया (सांसद) ने की, और इसमें मुख्य अतिथि सुरेश माहला जी (नैशनल कॉर्डिनेटर विमुक्त घुमंतू एवं अनुसूचित विभाग सोशल एलायंस से उत्तर प्रदेश कोर्डिनेटर शाम लाल. ओमप्रकाश गिहार, कर्मवीर सिंह, विद्याया गौतम, अनुसूचित विभाग कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धिश्री जी सहित कई वरिष्ठ सामाजिक महानुभाव उपस्थित रहे।सोशल एलायंस अब युवाओं और बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने, सोशल मीडिया पर उपस्थिति बढ़ाने, और गठबंधन राजनीति को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। सुरेश माहला जी (विमुक्त घुमंतू एवं अनुसूचित) ने कहा, ” महागठबंधन जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और आने वाले समय में हम जनआंदोलनों के माध्यम से सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे।” और सभी समाज की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे इसी कड़ी में सभी सामाजिक संगठनों ने प्रण लिया कि हम बाबा साहब के सपनों के भारत का निर्माण करेंगे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





