उत्तर प्रदेश

अप्रैल से शुरू होगा ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ का निर्माण

▪️ 631 करोड़ रुपये से होगा सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के फेज-1 का विकास
▪️ 24 महीनों में पहले फेज के निर्माण कार्यों को पूरा करने पर जोर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ का निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। यह देश की पहली नाइट सफारी होगी, जो पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव लाने के साथ प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

सरकार ने इस परियोजना को दो फेज में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। पहले फेज के लिए 631 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है और 24 महीनों में इसे पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

इस सफारी में भारतीय शेर, बंगाल टाइगर, तेंदुआ, घड़ियाल, मगरमच्छ, अफ्रीकी भैंस, जंगली सूअर समेत 38 प्रकार के वन्यजीवों के लिए विशेष एनक्लोजर बनाए जाएंगे। इससे न केवल वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटकों को वन्यजीवन के करीब जाने का अवसर भी मिलेगा |

सफारी में ट्राम सर्विस, 200 व्यक्तियों की क्षमता वाला 7डी थिएटर, आर्ट गैलरी, कैफेटेरिया, क्वारंटीन वॉर्ड, पशु चिकित्सालय, और 5 प्रकार के आवासीय ब्लॉक्स बनाए जाएंगे। पार्क में आधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों और कर्मचारियों की सुरक्षा पुख्ता की जा सके। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 1500 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी है। 34.59 लाख स्क्वेयर मीटर (855.07 एकड़) में फैली यह सफारी प्रदेश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनने जा रही है।

Related Articles

Back to top button