उत्तर प्रदेशलखनऊ

ठेकेदार की गला रेतकर हत्या

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के अर्जुन एनक्लेव फेज-2 में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब मौरंग-गिट्टी का ठेका चलाने वाले 46 वर्षीय उमाशंकर सिंह का शव उनके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिला। उमाशंकर की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही गुडम्बा पुलिस, फॉरेंसिक टीम, एसीपी और एडीसीपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने कमरे से साक्ष्य जुटाए, वहीं पुलिस ने इलाके के लोगों से पूछताछ भी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक, शव पर धारदार हथियार से हमला करने के स्पष्ट निशान हैं। हत्या की सूचना सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी, जिसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और कई संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना के वक्त घर में आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जा सके। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इधर एनक्लेव में हुई इस वारदात के बाद स्थानीय निवासी डरे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button