देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते एक सप्ताह में कोरोना के एक्टिव केसों में पांच गुना तक इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में फिलहाल 2710 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें सबसे अधिक 1147 केस केरल से सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमित अवस्था में हुई है, जिनमें दो मौतें महाराष्ट्र में और एक-एक दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में दर्ज की गई हैं। राजधानी दिल्ली में इस बार कोरोना से पहली मौत रिपोर्ट हुई है। यहां पिछले 24 घंटे में 56 नए केस सामने आए हैं। मृत मरीज पहले से अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना का यह नया वेरिएंट अपेक्षाकृत कम घातक है, लेकिन यह इम्यून सिस्टम को कमजोर कर पुरानी बीमारियों को बढ़ा सकता है।
* राज्यवार एक्टिव केस:
-
केरल: 1147
-
महाराष्ट्र: 424
-
दिल्ली: 294
-
गुजरात: 223
-
कर्नाटक व तमिलनाडु: 148-148
-
पश्चिम बंगाल: 116
-
पटना (बिहार): 7 (अब तक कुल 17)
-
सिक्किम: कोई केस नहीं
26 मई को जहां देशभर में केवल 1010 एक्टिव केस थे, वहीं 30 मई तक यह संख्या बढ़कर 2710 हो गई—यानी 4 दिन में 1700 नए केस। यह अचानक बढ़ोतरी चिंता का विषय है, हालांकि विशेषज्ञ इसे “अलार्मिंग” नहीं मानते।



