हेल्थ

नोएडा में कोरोना का कहर फिर बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

नोएडा, उत्तर प्रदेश। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बीते तीन दिनों में कोरोना के 15 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि मरीजों के नमूने लिए गए हैं और उन्हें जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली और लखनऊ की प्रयोगशालाओं में भेजा गया है ताकि वायरस के वेरिएंट की पहचान हो सके।

डॉ. सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की 7 दिन बाद दोबारा जांच की जाएगी और उसके बाद इलाज की दिशा तय की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। जिले के 7 ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह क्रियाशील हैं। ये प्लांट दादरी, बिसरख, जेवर, जिला अस्पताल, जेएमएस, ईएसआईसी और चाइल्ड पीजीआई में स्थापित हैं, जिनकी मॉक ड्रिल एक महीने पहले ही की गई थी।

संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल अब मुफ्त लिए जाएंगे। एक विशेष कोरोना वार्ड भी तैयार किया जा रहा है, जिसका प्रवेश और निकास अलग-अलग होगा ताकि संक्रमित मरीजों को सुरक्षित ढंग से रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button