नोएडा में फिर लौटा कोरोना, सेक्टर-110 की महिला संक्रमित

नोएडा: लंबे समय के बाद नोएडा में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। सेक्टर-110 की 55 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। महिला का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है और अभी तक स्थिति गंभीर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, महिला 14 मई को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने गई थीं। लौटने के बाद उन्हें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-128 के एक निजी अस्पताल में जांच करवाई, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने भी क्रॉस जांच कराई और दूसरी रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के साथ रहने वाले दो अन्य परिजनों में अभी तक संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं, इसलिए फिलहाल उनके नमूने नहीं लिए गए हैं। डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और वह घर पर ही रहकर इलाज ले रही हैं।
क्या कर रहा है स्वास्थ्य विभाग?
निजी अस्पतालों में कोरोना की जांच जारी है।
जरूरत पड़ने पर संक्रमितों के लिए अलग वार्ड बनाए जाएंगे।
यदि मामले बढ़े तो जीनोम सिक्वेंसिंग कर वायरस के वेरिएंट की पहचान की जाएगी।
जिला अस्पताल में भी एक-दो दिनों में जांच शुरू हो सकती है।
शासन को जांच किट की मांग के लिए पत्र भेजा गया है।
क्या करें आम लोग?
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें
हाथों की स्वच्छता बनाए रखें
सामाजिक दूरी का पालन करें
कोरोना जैसे लक्षण दिखें तो डॉक्टर से संपर्क करें
हालांकि शनिवार देर शाम तक शासन की ओर से कोई नया दिशा-निर्देश नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।



