स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। वाराणसी से कोविड का नया मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की 21 वर्षीय छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। छात्रा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की छात्रा है, जिसे फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, छात्रा को पहले सर्दी-जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 6 एक्टिव कोरोना मरीज हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। BHU समेत तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच फिर से शुरू कर दी गई है। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट को भी एक्टिव कर दिया गया है।बीएचयू में विशेष रूप से 10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सैंपल कलेक्शन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। डॉ. चौधरी ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। कोविड गाइडलाइन का पालन करें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। नए वेरिएंट को लेकर ज्यादा चिंता की बात नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है।
