गोंडा-बलरामपुर रेल मार्ग पर चचेरे भाई-बहन की ट्रेन से कटकर मौत

गोंडा। गोंडा–बलरामपुर रेल मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक हादसे में चचेरे भाई-बहन की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। यह घटना रात के समय खिरौरा शहबाज गांव के पास हुई। रविवार की रात जब मालगाड़ी, जो बलरामपुर से गोंडा जा रही थी, पिलर संख्या 206 के पास पहुंची, तब युवक और युवती अचानक ट्रेन के सामने आ गए। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रेन चालक ने तुरंत सुभागपुर रेलवे स्टेशन पर इसकी जानकारी दी, और फिर इटियाथोक थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान चचेरे भाई-बहन के रूप में हुई है। जैसे ही घरवालों को घटना की जानकारी मिली, वे रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा ट्रक ड्राइवर था और दो दिन पहले ही घर आया था, लेकिन वे यह नहीं बता सके कि वह देर रात घर से कब निकला। मृतका के भाई ने बताया कि वह अपनी मां को अस्पताल में एडमिट कराकर इलाज करा रहा था, और घर पर उसका छोटा भाई था। रात 2 बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली।
इटियाथोक पुलिस स्टेशन के एसओ शेषमणि ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है, और जांच के बाद हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा।



