उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

फासीवादी आरएसएस, भाजपा को जनांदोलन के बल पर शिकस्त देगी भाकपा (माले) रेडस्टार

लखनऊ। भाकपा ( माले) रेडस्टार उत्तर प्रदेश राज्य इकाई की एक दिवसीय बैठक पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड रामफेर निराला की अध्यक्षता में राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसमें देश और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया।

राज्य कमिटी के नेताओं ने कहा कि 21 अपराधिक मामले जिनमें यौन अपराध भी शामिल है होने के बावजूद, डोनाल्ड ट्रंप का अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में चुना जाना इस बात का परिचायक है कि पूरी दुनिया में फासीवादी-नवनाजीवादी ताकतों का उभार तेजी से बढ़ रहा है और मेहनतकश आम जनता पर दमन और उत्पीड़न बढ गया है।

भारत में भी हिन्दूत्व फासीवादी आरएसएस के मार्गदर्शन में भाजपा का आम आदमी पर हमला तेज हो गया है। 1947 के बाद देश में अभूतपूर्व मंहगाई, बेरोजगारी, ग़रीबी और भुखमरी, 10 साल से अधिक समय से देश की सत्ता में काबिज़ फासिस्ट मोदी सरकार की धुर दक्षिणपंथी कॉरपोरेट पूंजीवाद परस्त नीतियों का नतीजा है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार का बस एक ही काम रह गया है मुसलमानों के घरों को बुलडोजर से ढहाना, मुसलमानों, गरीबों, दलितों को झूठे मुठभेड़ में हत्या करना और अडानीअंबानी जैसे कॉरपोरेट घरानों के लठैत के रूप में काम करते हुए मजदूरों किसानों को तबाह करना।

भाकपा (माले) रेड स्टार उत्तर प्रदेश राज्य कमिटी आने वाले दिनों में गरीब मेहनतकश जनता के दुश्मन संघी मनुवादी/ फासीवादी ताकतों के खिलाफ एक व्यापक संघर्षशील मोर्चा बनाकर जनता के जन जीवन को बेहतर बनाने वाले जन आधारित मुद्दों पर, संविधान, धर्मनिरपेक्षता, जाति आधारित आरक्षण एवं भारत की बहुलतावादी संस्कृति की रक्षा के लिए जन आंदोलन के जरिए इन्हें उखाड़ फेंकने का अभियान चलाएगी।

बैठक में राज्य सचिव कामरेड कन्हैया, कैलाश, अरविंद, अन्जू रामप्रवेश, रामदास, सहाबदीन, राम-लखन, उर्मिला परमेश्वर आदि नेताओ ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button