[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » राज्य संग्रहालय में बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यशालाएं

राज्य संग्रहालय में बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यशालाएं

ड्राइंग, पेंटिंग, क्ले पॉटरी से लेकर पेपरमेशी म्यूरल तक—संग्रहालय में बच्चों और प्रतिभागियों ने सीखी कला की विविध विधाएं

70 से अधिक प्रतिभागियों और 50 स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राज्य संग्रहालय, लखनऊ, संस्कृति विभाग द्वारा ‘‘खुशियों की पाठशाला” के अन्तर्गत बच्चों के लिए विशेष दो घंटे के इंटरैक्टिव कार्यक्रम प्रत्येक कार्य दिवस में शनिवार एवं रविवार को आयोजित किये गये, जिसमें बच्चों को ड्राइंग, पेंटिंग, खेल, कोस्टर आर्ट जैसी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी कल्पना शक्ति को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर सृजनात्मकता और कल्पना को प्रोत्साहित करना तथा एक आनंददायक वातावरण में उन्हें कला के विभिन्न रूपों से परिचित कराना है।
इसी क्रम में दो दिवसीय क्ले पॉटरी कार्यशाला के अन्तर्गत कल रविवार को चाक पर क्ले से पॉटरी में विभिन्न प्रकार के डिजाईन बनाना सिखाया गया। जिसमें गुलदस्तें, दीपक, अगरबत्ती स्टैण्ड, प्लेट, शिवलिंग आदि बनाये गये। निदेशक डा0 सृष्टि धवन की अध्यक्षता में राज्य संग्रहालय, लखनऊ के कार्मिकों एवं प्रतिभागियों द्वारा ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ लगाया गया। प्रतिभागियों द्वारा छोटे पॉट को रंगों से भरकर स्वच्छन्द अभिव्यक्ति की गयी। कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ0 मीनाक्षी खेमका द्वारा किया गया।
लोक कला संग्रहालय, लखनऊ, संस्कृति विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं के अंतर्गत ‘‘पेपरमेशी से म्यूरल कार्यशाला‘‘ के समापन के अवसर पर डा0 सृष्टि धवन, निदेशक, उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय, लखनऊ द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।  ज्योति प्रजापति (मुख्य प्रशिक्षिका) एवं श्रीमती शेफाली कपूर (सहायक प्रशिक्षिका) के सहयोग से समस्त प्रतिभागियों द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया गया। प्रश्नगत कार्यशाला का समन्वय डॉ0 कृष्ण ओम सिंह, संग्रहालयाध्यक्ष द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया साथ ही खुशियों की पाठशाला “Happy Hours” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 50 बच्चों ने मिट्टी के खिलौने बनाने की कला सीखी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अलशाज फातमी, सहायक निदेशक, शारदा प्रसाद, महावीर सिंह चौहान, प्रमोद कुमार, अनुपमा सिंह, शशिकला राय, गायत्री गुप्ता, राहुल सैनी, तमागनी राय, आयुषी कुमारी, सौरवेन्द्र प्रताप सिंह, पूनम सिंह, अरूण कुमार मिश्रा, अनुराग द्विवेदी, परवेज खान, मदन लाल आदि की भूमिका रही।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com