[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » धोनी के जन्मदिन पर क्रिकेट की दुनिया ने किया सलाम

धोनी के जन्मदिन पर क्रिकेट की दुनिया ने किया सलाम

क्रिकेट की दुनिया में जब-जब महान कप्तानों का ज़िक्र होगा, महेंद्र सिंह धोनी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। 7 जुलाई 2025 को अपने 44वें जन्मदिन पर ‘कैप्टन कूल’ ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) में अपने साथियों के साथ सादगी और मुस्कान के साथ जन्मदिन मनाया। केक कटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

धोनी की उपलब्धियों की फेहरिस्त लंबी है — 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी, तीनों जीतने वाले वे दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 तक पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया को दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया।

धोनी का क्रिकेट सफर किसी प्रेरणादायक फिल्म से कम नहीं। रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक करने से लेकर विश्व विजेता कप्तान बनने तक का उनका सफर नई पीढ़ी के लिए मिसाल है। 2004 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया और जल्द ही अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन विकेटकीपिंग से टीम में जगह बना ली। मगर जो उन्हें सबसे अलग बनाता है, वो है उनका संयम और मैच को खत्म करने की कला।

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 4876 रन, वनडे में 10773 और टी20 में 1617 रन बनाए। आईपीएल में उन्होंने 278 मैचों में 5439 रन, 158 कैच और 47 स्टंपिंग के साथ 5 खिताब सीएसके को दिलाए।

आज भी वे चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ हैं — मैदान से बाहर रहते हुए भी मैदान के राजा। बीसीसीआई, टीम इंडिया के खिलाड़ी और लाखों फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। धोनी अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक विचार, एक भावना बन चुके हैं — जो सिखाता है कि शांत रहकर भी तूफान लाया जा सकता है।

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com