जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की नव-निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह की शादी की तैयारियाँ अब अंतिम दौर में हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ में होगी, जबकि शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में सम्पन्न होगी। यह जानकारी खुद प्रिया सरोज के पिता और केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज ने सार्वजनिक की है।
रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं और क्रिकेट जगत में तेजी से चमकते सितारे बनकर उभरे हैं। वहीं, प्रिया सरोज पेशे से अधिवक्ता हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बनी हैं। विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति से तय हुआ है।
इस शाही शादी समारोह में देश भर के दिग्गज नेता, फिल्मी सितारे, क्रिकेटर और उद्योगपति शामिल होंगे। यह आयोजन पारंपरिक रीति-रिवाजों से किया जाएगा। विधायक के मुताबिक, रिंकू के परिवार से अलीगढ़ में मुलाकात हुई थी और सबने रिश्ते को लेकर सहमति दी थी।
प्रिया और रिंकू की पहली मुलाकात प्रिया की एक सहेली के पिता के ज़रिए हुई, जो स्वयं क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। दोनों ने पहले एक-दूसरे को समझने का वक्त लिया और फिर परिवारों की रजामंदी से शादी का निर्णय लिया।
रिंकू सिंह का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उनका जन्म 12 अक्तूबर 1997 को अलीगढ़ में एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता सिलेंडर वितरक थे और रिंकू ने भी शुरुआती दिनों में सिलेंडर ढोने का काम किया। लेकिन मेहनत और लगन से उन्होंने क्रिकेट में वो मुकाम पाया, जहां आज पूरा देश उन्हें जानता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.