- कथित यौन शोषण मामले में फंसे यश दयाल की गिरफ्तारी पर लगी रोक
प्रयागराज। कथित यौन शोषण मामले में फंसे भारतीय क्रिकेटर यश दयाल को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान साफ टिप्पणी करते हुए कहा,
“किसी को एक या दो दिन के लिए मूर्ख बनाया जा सकता है, लेकिन किसी को 5 साल तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।” हाईकोर्ट की इस टिप्पणी को मामले की गंभीरता और परिस्थितियों की पड़ताल के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। कोर्ट ने फिलहाल पुलिस को निर्देश दिया है कि आगे की जांच जारी रहे, लेकिन यश दयाल की गिरफ्तारी न की जाए।
यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वह गुजरात टाइटंस के लिए भी खेल चुके हैं। वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम के लिए खेलते हैं और भारत के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं।
बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ यौन शोषण का मामला प्रयागराज में दर्ज किया गया था, जिसमें अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। याचिका में यश दयाल की ओर से यह दावा किया गया था कि आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं, और इस मामले का उद्देश्य उन्हें बदनाम करना है।
कोर्ट की इस अंतरिम राहत से यश दयाल को बड़ी राहत मिली है और उन्हें फिलहाल गिरफ्तारी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
