[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » सरयू में फिर मगरमच्छ का हमला

सरयू में फिर मगरमच्छ का हमला

सरयू में फिर बरपा मगरमच्छ का कहर: भैंस नहलाने गए किशोर को बनाया निवाला, गांव में दहशत का माहौल

– एक माह में दूसरी घटना, उपजिलाधिकारी ने लिया मौके का जायजा, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा

निश्चय टाइम्स, गोंडा। जिले के उमरी बेगम गंज थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब भिखारीपुर सकरौर तटबंध के पास स्पर नंबर पांच के सामने सरयू (घाघरा) नदी में एक युवक को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया। युवक अपने मवेशियों को नहलाने के लिए नदी में गया था। यह एक माह के भीतर इसी स्थान पर मगरमच्छ द्वारा की गई दूसरी घटना है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनौली मोहम्मदपुर के चैलहन पुरवा बच्चीमाझा निवासी राजा बाबू यादव पुत्र कुंवर बहादुर रविवार दोपहर अपने मवेशियों को नहलाते हुए नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे एक मगरमच्छ ने अचानक हमला कर उन्हें पानी में खींच लिया और अपना निवाला बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे मगरमच्छों का लंबे समय से बसेरा है और वे अक्सर पानी से बाहर भी दिखाई देते रहते हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।एक माह के भीतर मगरमच्छ के हमले की यह दूसरी घटना है, जिससे लोग नदी किनारे जाने से डरने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मगरमच्छों की निगरानी और सुरक्षा उपायों की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सरयू नदी का यह इलाका अब जानलेवा बनता जा रहा है और इसे लेकर जनाक्रोश गहराता जा रहा है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com