चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2025 में एक और झटका लगा है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उसे नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। यह सीएसके की इस सीजन में आठ में से छठी हार थी। टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। इस हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने स्वीकार किया कि टीम इस समय सही दिशा में नहीं जा रही और अब ध्यान अगले साल के लिए मजबूत टीम बनाने पर केंद्रित होना चाहिए।
मैच के बाद धोनी ने कहा, “हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन इस समय हमें भावुक नहीं होना है। हमें यह सोचना होगा कि हम इतनी सफल टीम क्यों रहे हैं। अगर हम इस सीजन में क्वालिफाई नहीं भी करते हैं, तो जरूरी है कि हम अगले साल के लिए सही प्लेइंग-11 तय करें।”
धोनी ने रणनीतिक चूक पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हम 175 का स्कोर ही बना पाए, जो काफी नहीं था। हमें पहले ही आक्रामक होना चाहिए था क्योंकि हमें पता था कि बाद में ओस पड़ेगी और बुमराह जैसे गेंदबाज आखिरी ओवरों में आ सकते हैं। शुरुआत में ही हमने ज्यादा रन दे दिए और वापसी करना मुश्किल हो गया।”
उन्होंने टीम की खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमें यह देखना होगा कि हम कहां गलतियां कर रहे हैं। कैच पकड़ना, रणनीति पर अमल और परिस्थितियों के अनुसार ढलना – ये सब अहम हैं।” मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा ने नाबाद 76 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन की अटूट साझेदारी की और मुंबई को 15.4 ओवर में जीत दिला दी। रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद कहा, “हम सरल क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी रणनीति को अच्छे से लागू कर रहे हैं। रोहित जब लय में होते हैं तो किसी भी मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं।” अब देखना यह है कि धोनी की अगुवाई में सीएसके शेष मैचों में वापसी कर पाती है या फिर अगले साल की तैयारी ही उसका लक्ष्य बनती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.