आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन स्टेडियम, जहां टूर्नामेंट के मैच होने हैं, अब तक तैयार नहीं हो पाए हैं। अगस्त 2024 में शुरू हुआ इन स्टेडियमों का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा होना था, लेकिन बदइंतजामी के चलते काम अधूरा रह गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बढ़ा दबाव
आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी है कि 25 जनवरी तक स्टेडियम का निर्माण हर हाल में पूरा होना चाहिए। इसके बाद आईसीसी के अधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे और फैसला करेंगे कि ये टूर्नामेंट की मेजबानी के लायक हैं या नहीं।
UAE को मिल सकती है मेजबानी
अगर पाकिस्तान तय समय पर स्टेडियम तैयार नहीं कर पाता, तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को मेजबानी का मौका मिल सकता है। UAE पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट की सफल मेजबानी कर चुका है और उसके पास विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं।
शेड्यूल के मुताबिक मुकाबले
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होगा। उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
अगर पाकिस्तान से मेजबानी छिनती है, तो यह देश की क्रिकेट छवि पर बड़ा असर डाल सकता है। अब सभी की नजरें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हैं, जो समय पर निर्माण पूरा करने के लिए जूझ रहा है।