अब नहीं चलेगी ‘डग्गामारी’, प्राइवेट वाहनों पर लगेगा कॉमर्शियल टैक्स!

लखनऊ। अगर आप अपनी प्राइवेट गाड़ी से चुपचाप सवारी ढो रहे हैं, तो अब सतर्क हो जाएं! परिवहन विभाग ने डग्गामारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है। अब ऐसे सभी वाहन मालिकों से न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि उन्हें अपनी गाड़ी को प्राइवेट से कॉमर्शियल में कन्वर्ट भी कराना होगा। साथ ही, वाहन की खरीद तिथि से लेकर अब तक का कॉमर्शियल टैक्स भरना भी अनिवार्य होगा।
लखनऊ में इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अब तक 38 प्राइवेट गाड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं, जिनमें से दो को पहले ही कॉमर्शियल में बदला जा चुका है और बाकी पर प्रक्रिया जारी है। एआरटीओ प्रशासन पीके सिंह ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निर्देश पर की जा रही है। उनका मानना है कि इस सख्ती से “डग्गामारी” पर लगाम लगेगी और यह कदम राज्य की ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में भी मददगार होगा।
पहले ऐसे मामलों में सिर्फ जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब ढील खत्म कर दी गई है। जून महीने में प्रदेशभर में 1474 गाड़ियां डग्गामारी करते पकड़ी गईं। इनमें से 90 गाड़ियों का कन्वर्जन भी हो चुका है।


